अब इस तारीख तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, केंद्र की सलाह पर राज्य सरकार ने लिया फैसला

अब इस तारीख तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, केंद्र की सलाह पर राज्य सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र की सलाह पर शराब दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। वाणिज्यकर विभाग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार अब प्रदेशभर में 3 मई तक शराब दुकानें बंद रहेंगी।

Read More News: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प होने का दिया हवा

बता दें कि राज्य सरकार ने पहले 20 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। वहीं आज नया आदेश जारी करते हुए वाणिज्यकर विभाग ने 3 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों थम नहीं रहे हैं। सरकार लगातार लॉकडाउन का लोगों से सख्ती से पालन करवा रही है। इस बीच केंद्र की सलाह पर राज्य सरकार ने आगामी 3 मई तक शराब दुकानें बंद फैसला लिया है।

Read More News: जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया