शराब दुकान के कर्मचारियों ने तीन ग्राहकों को बेरहमी से पीटा, ओवर रेट पर शराब बेचने का किया था विरोध

शराब दुकान के कर्मचारियों ने तीन ग्राहकों को बेरहमी से पीटा, ओवर रेट पर शराब बेचने का किया था विरोध

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर: राजधानी के सड्डू अंग्रेजी शराब के कर्मचारियों द्वारा 3 ग्राहकों की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों ने ओवर रेट पर शराब बेचे जाने का विरोध किया था। इसी बात से नाराज कर्मचारी ने तीनों की पिटाई कर दी। मामले में पीड़ितों ने थाने में कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

Read More: धरती से टकरा सकता है सूरज से निकलने वाला तूफान, बढ़ रहा 1.6 लाख किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से

मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है, जब दलदल सिवनी निवासी 45 वर्षीय जोहन लाल वर्मा और तीन लोग सड्डू स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने गए थे। इस दौरान शराब दुकान के कर्मचारियों ने शराब के लिए अधिक पैसे की मांग की, जिसका तीनों ने विरोध किया। इसी बात से नाराज शराब दुकान के कर्मचा​री ने तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना में जोहन लाल वर्मा की कंधे की हड्डी टूट गई है।

Read More: हम क्या मंगल ग्रह से आएं हैं..हमारी जाति आदिवासी नहीं तो आखिर क्या हैं? कास्ट सर्टिफिकेट निरस्त किए जाने पर अमित जोगी ने पूछा