राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

This browser does not support the video element.

Rajdhani Super Specialty Hospital news : रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं।

पढ़ें- गोल्ड में बदल सकता है भारत की ‘चांदी’.. मीराबाई चानू से जुड़ी एक और बड़ी आस?

Rajdhani Super Specialty Hospital news : 17 अप्रैल को इस अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ था। आगजनी की वजह से 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। शार्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में आग लगी थी।

पढ़ें- स्कूल से चोरी वैक्सीन की वसूली के निर्देश, ड्यूटी में तैनात कर्मियों से वसूल की जाएगी 16,450 रुपए की रकम

अस्पताल को 2 मंजिल तक ही संचालन के अनुमति थी लेकिन प्रबंधन तीसरी मंजिल में भी अस्पताल का संचालित कर रहा था।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की खुशी होगी दोगुनी, 28% से 31% होगा DA,बढ़कर मिलेगी मोटी रकम.. इस माह तक 2021 के डीए का ऐलान 

अग्निशमन संबंधित सुरक्षा प्रमाण पत्र भी पेश नहीं किया गया था।