हाथरस मामले में उमा भारती बोलीं- राम मंदिर का शिलान्यास कर राम राज्य का दावा किया, लेकिन पुलिस कार्रवाई से आपकी…

हाथरस मामले में उमा भारती बोलीं- राम मंदिर का शिलान्यास कर राम राज्य का दावा किया, लेकिन पुलिस कार्रवाई से आपकी...

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली: हाथरस में हुई घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन सहित कई नेताओं के साथ पुलिस की बदसलूकी ने इस मामले की आग को और हवा दे दी है। देश के कई राज्यों में यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से निवेदन कि है कि मीडियाकर्मीयों और राजनीतिक दलों के नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी जाए।

सीएम केजरीवाल बोले- UP में बलात्कार की घटना हुई, तो दूसरा कहता है कि राजस्थान में भी हो गया, ये क्या बात है?

उमा भारत ने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से एम्स ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हूं। मै कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं । अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती । एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मै हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूंगी।

Read More: सनराइजर्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबला

उन्होंने आगे कहा कि हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने क़ा दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी, उत्तर प्रदेश सरकार की और भाजपा की छवि पे आँच आयी है। आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है । मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये। मै भाजपा में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं। मेरा आग्रह है की आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करियेगा ।

Read More: 8 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, नहीं मिलेगा मध्यान्ह भोजन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश