तेंदुए ने किया मासूम पर हमला, ग्रामीणों के आने पर चढ़ा पेड़ पर, अज्ञात जानवर के हमले में एक हिरण की मौत, एक घायल

तेंदुए ने किया मासूम पर हमला, ग्रामीणों के आने पर चढ़ा पेड़ पर, अज्ञात जानवर के हमले में एक हिरण की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 03:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

गरियाबंद। एक 8 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। मासूम गांव में ही खेल रहा था, इसी दौरान तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें- देश में इन लैबों में हो रही कोरोना वायरस की जांच, आप कराना चाहते है…

बच्चे की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के ललकारने पर तेंदुआ नजदीक के पेड़ चढ़ गया । समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ पेड़ पर मौजूद है। लोगों की भीड़ ने पेड़ को घेरा हुआ है। लॉकडाउन के बीच वन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। वहीं तेंदुआ के हमले में घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर मिले 472 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 11…

वहीं पेंड्रा में खोडरी रेंज के नेवरी में अज्ञात जानवर के हमले से हिरण की मौत हो गई है। करगीखुर्द में 1 हिरण भी घायल अवस्था में मिला है। सूचना के बाद भी वन विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचा है।