रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज दूसरे अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा होगी। लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन में पेश होगा। इससे पहले विधानसभा में आंगनबाड़ी और विद्या मितानिन के आंदोलन का मामला उठाया गया है। शून्यकाल मे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ये मुद्दा उठाया है। कौशिक ने कहा कि चुनाव से पहले बहुत सारे वायदे किए थे, वहीं विद्या मितान 62 दिन से धरने पर हैं, पूरे प्रदेश में स्थिति खराब है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद
वहीं JCCJ विद्यायक रेणु जोगी ने भालू से हुई मौत का मामला सदन में उठाया है। रेणु जोगी ने कहा कि ट्रेंकुलाइजर लगाने के बाद पुनर्वास केंद्र में पहले छोड़ा जाए।
विधानसभा में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का मुद्दा गूंजा है। इस पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव सदन में पेश किया है। तत्काल सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की है। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जयस्तंभ चौक में मर्डर हो जाता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती, आज लोगों को आपराधिक घटनाओं की वजह से घर से निकलने में डर लगने लगा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। तत्काल काम रोककर इस पर चर्चा कराई जाना चाहिए। वहीं बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहा नए किस्म के अपराध घटित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में नियमितीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू, सामान्य प्रशासन विभाग ने
वहीं सभापति ने स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। स्वीकार नहीं करने को लेकर विपक्षी सदस्यों ने चर्चा की मांग की है। चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। शोर-शराबा देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।