कृषि बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया नौ​टंकी, कहा- किसान पहचानते हैं घड़ियाली आंसू

कृषि बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया नौ​टंकी, कहा- किसान पहचानते हैं घड़ियाली आंसू

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बिलासपुर: मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। कृषि कानून के विरोध में आज भी प्रदेश कांग्रेस ने वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयेाजन किया था। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का घड़ियाली आंसू किसान पहचानते हैं।

Read More: चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 55 सालों तक कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। अब कृषि बिल का विरोध केवल नौटंकी है, कांग्रेस का घड़ियाली आंसू किसान पहचानते हैं। इस बिल से किसान मजबूत होंगे, कांग्रेस मुंह के बल गिरेगी।

Read More: बिहार का चुनावी संग्राम, कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन 30 नेताओं को मिली जगह, देखें नाम

गौरतलब है कि वर्चुअल किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि दिवाली से पहले 1 नवंबर को दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं दलहन-तिलहन का रेट इस समय अधिक होगा, नए कानून की वजह से व्यापारी धान की खरीदी नहीं करेंगे।

Read More: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की

किसान सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मैं पूरे किसानों की ओर से पीएम मोदी से मांग करता हूं कि एक देश-एक बाज़ार के साथ एक दर की भी घोषणा करें, पीएम मोदी घोषणा करें कि एमएसपी से नीचे फसल नहीं बिकेगी, मै विश्वास दिलाता हूं कि देश में एक भी किसान आंदोलन नहीं करेगा।

Read More: कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्री सुरेश धाकड़ ने किया स्वीकार, कहा- मैं बिका जरूर हूं, लेकिन महाराज सिंधिया और जनता के लिए