सोनू सूद की मदद के पहले ही जिंदगी की जंग हार गया लॉ स्टूडेंट, 98 फीसदी खराब हो गए थे दोनों फेफड़े, ढेड़ करोड़ में होना था इलाज

सोनू सूद की मदद के पहले ही जिंदगी की जंग हार गया लॉ स्टूडेंट, 98 फीसदी खराब हो गए थे दोनों फेफड़े, ढेड़ करोड़ में होना था इलाज

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

इंदौर। जिंदगी और मौत से जूझ रहे 25 वर्षीय सार्थक गुप्ता आखिरकार कोरोना से जंग हार गया। आज एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाने की तैयारी थी। इससे पहले ही सार्थक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि लॉ स्टूडेंट की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद आगे आए थे।

Read More News: सबको फ्री मिलेगा टीका! देखना होगा कि राज्य इस नई गाइडलाइन का कैसे करते हैं पालन 

दोस्तों और अभिनेता की मदद से इलाज के लिए राशि भी जुटाई गई थी। लेकिन मदद के पहले ही कोरोना से पीड़ित सार्थक का निधन हो गया। बता दें ​कि सार्थक के दोनों फेफड़े 98 फीसदी तक खराब हो चुके हैं। हैदराबाद में इलाज के लिए करीब ढेड़ करोड़ का खर्च का अनुमान था।

Read More News:  मेल-मुलाकात और अटकलों की सियासत! आखिर मध्यप्रदेश में क्या चल रहा है परदे के पीछे? 

सोनू सूद ने लॉ स्टूडेंट के दोस्तों की गुहार पर मदद का ऐलान किया था जिसके बाद आज हैदराबाद ले जाने क तैयारी चल रही थी। लेकिन इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।

Read More News:  बेटे की हसरत में बाप बना हैवान, चीख पड़ी मां जब तीन माह की मासूम बेटी को देखा दर्द से तड़पते, जानिए पूरा मामला