लगातार 76 घंटे खाना पकाकर लता टंडन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी भी जारी है कुकिंग

लगातार 76 घंटे खाना पकाकर लता टंडन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी भी जारी है कुकिंग

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 05:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

जबलपुर: लांगेस्ट बुकिंग मैराथन में भाग लेने वाली सेफ लता टंडन ने आज तमाम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार 76 घंटे खाना बनाने के साथ ही इंडियन तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं यह समय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी पर्याप्त माना जा रहा है हालांकि लता की कुकिंग अभी जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 76 घंटे से यह समय बढ़ाकर 80 या उससे ज्यादा घंटे का किया जाएगा।

Read More: चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, व्यापारियों को दी कई सौगात

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जैसे ही लता टंडन को खाना बनाते हुए 68 घंटे 30 मिनट और 1 सेकंड का समय पूरा हुआ जो रीवा का स्टार होटल भारत माता की जय और इंडिया इंडिया जैसे नारों से गूंज उठा। दरअसल जो रिकॉर्ड अभी तक अमेरिका के पास था, उसे रीवा की बेटी लता टंडन ने अपने नाम कर लिया है।

Read More: अमित जोगी को सिम्स में कराया गया भर्ती, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिला एंबुलेंस

समय पूरा होने के बाद लगातार लोगों का उत्साह बढ़ने लगा है। सब यही सोचने में लगे हुए हैं कि आखिर कितने घंटे और लता किचन में खाना पकाती रहेगी। हर 1 घंटे में लोगों का उत्साह और बढ़ता जा रहा था, वहीं लगातार उनके फैमिली मेंबर्स के साथ साथ आम लोग लता को सपोर्ट कर रहे थे। इसके बाद आज शाम 76 घंटे पूरे होने के साथ ही लता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया। लता को यह सम्मान इंदौर से आई टीम के द्वारा उसी किचन में दिया गया, जहां पर लता पिछले 3 सितंबर से लांगेस्ट बुकिंग मैराथन के लिए खाना बना रही है।

Read More: मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- ‘… एक चालान तो तेरा भी बनता है’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uXXAFj5ZFjs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>