25 प्रतिशत तक बढ़ सकते जमीन के दाम, ‘शिव’राज में खत्म होगी कमलनाथ सरकार में मिली रियायत

25 प्रतिशत तक बढ़ सकते जमीन के दाम, 'शिव'राज में खत्म होगी कमलनाथ सरकार में मिली रियायत

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जमीनों के दाम में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर जिला पंजीयन कार्यालयों ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इस लिहाज से अब घर खरीदने का सपना महंगा हो सकता है।

Read More: शिवराज कैबिनेट में फैसला! हर ब्लाॅक में खुलेगा एक एक्सीलेंस स्कूल, 45 किलोमीटर की दूरी पर प्रदेश भर में 9920 एक्सीलेंस स्कूल खोलने का फैसला

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में जमीनों के दाम 2018-19 में 20 प्रतिशत तक घटाए थे। लेकिन अब सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सरकार ने कई चीजों में बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि अब जमीनों के दाम कलेक्टर गाइडलाइन में 25 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते हैं। इस संबंध में जिले के पंजीयन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों को तगड़ा झटका! अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, DA को लेकर भी बजट में प्रावधान नहीं