अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों की अटक गई सांसें, जब विरोध में महिला ने पी लिया जहर

अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों की अटक गई सांसें, जब विरोध में महिला ने पी लिया जहर

  •  
  • Publish Date - June 8, 2019 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

धमतरी: अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों की सांस उक्त अटक गई, जब एक महिला ने कार्रवाई के विरोध में मिट्टी का तेल पी लिया। इसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस महिला का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 6 नाबालिग सहित 8 लोग गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार और पुलिस टीम शनिवार को कुरुद थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध करने, अधिकारियों ने उसे नियमों को हवाला देकर समझाया। लेकिन ​महिला नहीं मानी और अधिकारियों के सामने ही मिट्टी का तेल पी लिया।

Read More: प्रधानमंत्री बनते ही मालदीव के दौरे पर मोदी, नवाजे गए सर्वोच्च सम्मान से

इस घटना के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ले दम तोड़ दिया।