रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रम मंत्री शिव डहरिया ने दूसरे राज्य से आने वाले सभी मजदूरों का कोरोना जांच और क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है।
Read More News: बंद कर दो कोरोना मरीजों को अटेंड करना या अपनी गारंटी पर भेज दो घर…डॉक्टरों की समस्या सुनकर मंत्रीजी ने दी नसीहत
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मजदूरों को योग्यता के आधार पर काम भी देंगे। इसके लिए श्रम विभाग ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 0771-2443809 लैंडलाइन पर काॅल कर मदद ले सकते हैं।
Read More News: हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो…रेमडेसिवीर दिला देंगे…बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन
बीजेपी पर बोला हमला
मंत्री शिव डहरिया का बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है। मंत्री डहरिया ने बीजेपी के नेता के सभी जिलों में प्रेस काॅंफ्रेंस को लेकर कहा कि कोरोना मुद्दे पर बीजेपी केवल राजनीति कर रही है। हमारा प्रदर्शन बीजेपी शासित राज्यों से बेहतर है। बीजेपी नेता गाल बजाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी नेता केंद्र से राज्य सरकार को मदद दिलाए।
Read More News: कैसे हुई 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी? पता लगाने में नकाम पुलिस और अस्पताल प्रबंधन