KSK पावर प्लांट में तालाबंदी के बाद टूटी प्रशासन की नींद, नोटिस जारी कर कहा- तत्काल शुरू करें प्लांट

KSK पावर प्लांट में तालाबंदी के बाद टूटी प्रशासन की नींद, नोटिस जारी कर कहा- तत्काल शुरू करें प्लांट

  •  
  • Publish Date - September 17, 2019 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

जांजगीर-चाम्पा: केएसके पॉवर प्लांट में तालाबंदी के बाद आखिरकार श्रम विभाग के अधिकारियों की नींद टूट गई है। तालाबंदी के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए प्लांट प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए प्लांट में तत्काल काम शुरू करने का आदेश दिया है। वहीं, प्रबंधन से इस मामले को लेकर 7 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है।

Read More: वन विभाग में बंपर तबादले, जारी सूची रेंजर, डिप्टी रेंजर और डॉक्टरों का ना​म शामिल

श्रम विभाग के अधिकारियों ने केएसके प्लांट प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए तालाबंदी को औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन बताया है। श्रम विभाग के नोटिस के बाद प्लांट प्रबन्धन में हड़कंप मच गया है, वहीं प्लांट को लॉक आउट करने से मजदूरों में आक्रोश है।

Read More: जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी को 4 साल की सजा, रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों किया था गिरफ्तार

दूसरी ओर केएसके प्लांट प्रबंधन द्वारा तालाबंदी करने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और कल 18 सितंबर को कलेक्टोरेट में कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर बैठक लेंगी, जिसमें प्लांट प्रबंधन के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने कहा गया है। ऐसे में प्लांट में पिछले 10 दिनों से चला आ रहा विवाद में कल की बैठक में कुछ नतीजे निकल सकते हैं, लेकिन बीते 10 दिनों में जिला प्रशासन ने ऐसी पहल नहीं की थी, इसे लेकर चर्चा होती रही है।

Read More: डूबान क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को ग्रामीणों ने घेरा, रिकॉर्डिंग कर रहे युवक से छीना मोबाइल, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि मंगलवार को केएसके महानदी पावर प्लांट में प्रबंधन द्वारा 10 दिनों से चले आ रहे विवाद के बाद ताला जड़ दिया गया है। प्रबंधन में प्लांट की गेट पर तालाबंदी का नोटिस चस्पा किया है। प्लांट में तालाबंदी के साथ ही जहां 5000 मजदूरों की रोजी रोटी छीन जाएगी, वहीं 5 राज्यों को होने वाली बिजली सप्लाई भी ठप्प हो जागी। बताया जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से प्लांट में काम काज ठप्प है।

Read More: दिग्विजय सिंह के बलात्कार वाले बयान पर बोले शिवराज, ‘यह संतो का अपमान है, टीवी में दिखने के लिए करते हैं ऐसी बयानबाजी’