रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के खिलाफ देश में आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरूआत हो रही है। वहीं आज कोवैक्सीन वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची। हैदराबाद से सीधे राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में करीब डेढ़ लाख वैक्सीन आई हैं। वैक्सीन सभी जिलों में भेजी जाएगी।
Read More News: रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन, जिले में 13 और नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए 4 टीकाकरण केंद्र
बता दें कि आज टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के लोंगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन रायपुर में टीकाकरण का कार्य दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। इसके बाद अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। अन्य जिलों में भी वैक्सीन पहुंचने के साथ आज से ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
Read More News: इस पार्टी के वरिष्ठ नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख रुपए की फिरौती
राजधानी रायपुर में टीकाकरण के लिए रायपुर नगर निगम में चार केंद्र बनाए गए हैं। बिरगांव नगर निगम में एक केंद्र तथा हर एक विकासखंड में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक अपने निकटतम केंद्र में जाकर अपना राशनकार्ड तथा आधार या वोटर कार्ड जैसा कोई एक पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 370 शिक्षकों की मौत, प्रदेश के अगल-अलग विभागों के 689 कर्मचारियों की थमी सांसें
बनाएं गए इन टीकाकरण केंद्रों में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढ़ियारी और गोगांव शामिल है। बीरगांव नगर निगम के अंतर्गत रावांभाठा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इसी तरह तिल्दा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरखूट और बंगोली में, अभनपुर विकासखंड के तोरला और परसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, आरंग विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राखी और रीवा में तथा धरसीवां विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांढर और कुरूद- सिलीयारी में बनाए गए है।
Read More News: कोरोना मरीज की मौत के बाद बदल दी लाश, श्मशान से वापस लेकर पहुंचे परिजन, अस्पताल प्रबंधन ने कहा- गलती हो गई