कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर बात कर जाना हाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर बात कर जाना हाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कोटा विधायक और पूर्व सीएम अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है। रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने उनसे बात कर उनका हाल जाना है।

Read More: चक्रवात ‘ताउ-ते’ का असर! आकाशीय बिजली से एक की मौत..9 लोग घायल, अस्पताल मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कमरो

इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि कोटा की विधायक रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की ख़बर के बाद फ़ोन पर उनसे बात हुई। मैंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। मैं जोगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।

Read More: जमकर तबाही मचाने के बाद कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान ताउते, गुजरात में भारी बारिश के बीच 7 की मौत

वहीं, अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के बृहदान्त्र में ट्यूमर पाया गया है। इसका उपचार मेदांता के डॉक्टर आदर्श चौधरी द्वारा किया जाना तय किया गया है। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए प्रार्थना करें।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार, आज 6 हजार 477 नए संक्रमितों की पुष्टि