कोरबा। लॉकडाउन में लोगों से दुर्व्यवहार और पैसा मांगने के आरोप में एक निरीक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। शिकायत सुनने के बाद एसपी अभिषेक मीणा ने तत्काल निरीक्षक राजेश जांगड़े को निलंबित कर कार्रवाई की।
Read More News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
आरोपी निरीक्षक मानिकपुर चौकी में पदस्थ था। वहीं लॉकडाउन में वर्दी का डर दिखाकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार और पैसा मांग रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद सीएसपी की प्रारंभिक जांच में निरीक्षक राजेश जांगड़े के खिलाफ लगे आरोप सिद्ध हो गया।
Read More News: पटवारी ने एसडीएम पर लगाए वसूली सहित बंधक बनाने का आरोप, शिकायतकर्ता को ही किया सस्पेंड
वहीं शिकायत सही पाए जाने के बाद आज एसपी ने तुरंत निलंबित कर दिया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों में कोरबा जिला हॉस्ट-पॉट्स बना हुआ है। वहीं कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए शासन प्रशासन की टीम सुरक्षा में लगी हुई है। जिसके चलते अब कोरोना के मामलों में कमी आई है। वहीं निरीक्षक की लापरवाही सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।
Read More News: अक्षय कुमार के 25 करोड़ डोनेट करने पर ‘शॉटगन’ ने साधा था निशाना, अब तारीफ के साथ दी ये सफाई