शहर में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लेकिन खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

शहर में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लेकिन खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

कोरबा: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई शहरों में टोटल लॉकडाउन किया गया है। वहीं, कल सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अधिक संक्रमण वाले इलाकों में 6 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में कोरबा जिला प्रशासन ने भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।

Read More: दफ्तर की महिलाओं ने BEO को चप्पलों से जमकर पीटा, कहा- संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव, केस दर्ज, देखें वीडियो

लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिले में अब 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान राखी की दुकानों को अनुमति नहीं है, लेकिन किराना दुकानों में रखी बेचने की छूट दी गई है। वहीं, अत्यावश्यक दुकानों के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक का समय तय किया गया है।

Read More; रामकथा वाचक संत ने किया दान, राममंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ राशि की घोषणा

बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8005 हो गई है। इनमें से 5172 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2788 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 45 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More: टीवी शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ के एक्टर को गुंडों ने पीटा, सिर पर लगी चोट, जानिए वजह?