नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव पहले पायदान पर, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव पहले पायदान पर, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

  •  
  • Publish Date - July 17, 2019 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर: देश की राजधानी दिल्ली से छत्तीसगढ़ के लिए खुशियों भरी खबर सामने आई है। दरअसल नीति आयोग द्वारा जारी देश के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को पहला रैंकिंग मिला है। नीति आयोग द्वारा विकास के विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश के सर्वाधिक सुधार वाले पांच आकांक्षी जिलों की माह मई 2019 की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ का कोण्डागांव जिला देश में प्रथम स्थान पर है।

Read More: 4 IAS अफसरों का तबादला, देखिए किसे कहां मिला नया पदभार

देश के आकांक्षी जिलों में सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई प्रगति से जिलों के नागरिकों केे ‘ईज ऑफ लिविंग‘ में सुधार आया है, जिसके आधार पर नीति आयोग द्वारा जिलों की रैंकिंग की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए कोण्डागांव के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Read More: नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- अब तो 8 हफ्ते बीत गए…

नीति आयोग द्वारा ट्विट के माध्यम से प्रथम पांच जिलों की सूची जारी की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ का कोण्डागांव जिला प्रथम स्थान पर, उत्तर प्रदेश का फतेहपुर दूसरे स्थान पर, झारखण्ड का पाकुर तीसरे स्थान पर, राजस्थान का धौलपुर जिला चौथे स्थान पर और उत्तर प्रदेश का चित्रकोट जिला पांचवे स्थान पर है।

Read More: ट्रेन में प्रसव पीड़ा- स्टेशन पर डिलेवरी, स्वस्थ जच्चा-बच्चा उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए हुए रवाना

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/71E7v99wMBY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>