भोपाल: इन दिनों शादी से पहले फोटो शूट यानी प्री वेडिंग शूट का चलन जोरों पर है। इस चलने को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्री वेडिंग शूट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने प्री वेडिंग के तहत टॉयलेट के साथ सेल्फी भेजने वाले दुल्हे को 51 हजार देने का फैसला लिया है। इसके लिए दुल्हे को प्री-वेडिंग शूट के दौरान टॉयलेट के साथ अपनी तस्वीर भेजनी होगी। ऐसा करने पर सरकार दुल्हन को 51 हजार रूपए देगी।
Read More: सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका ! अनुमानित GDP में हो सकती है भारी गिरावट
दरअसल मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार ने टॉयलेट के साथ सेल्फी भेजने वालों को 51 हजार देने का फैसला लिया है। सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य इस बात को सुनिश्चित करना है कि स्वच्छ भारत योजना के तहत बनाया गया शौचालय हर घर है या नहीं। इस योजना के तहत होने वाले दूल्हे की अब ‘टॉयलेट’ वाली सेल्फी एक सबूत की तरह होगी। इसके बाद दुल्हन को एक आवेदन भरना होगा, जिसके बाद सरकार उसे 51 हजार रूपए भुगतान करेगी।
Read More: हॉस्पिटल स्टाफ ने मरीज के परिजनों से की मारपीट, 5 माह के बच्चे का इलाज करने आए थे अस्पताल
सामाजिक न्याय और विकलांग कल्याणविभाग के प्रमुख सचिव जेएन कंसोटिया ने कहा, शादी करने से पहले दूल्हे को यह साबित करने की आवश्यकता है कि शादी करने से पहले उसके पास शौचालय होना गलत बात नहीं है। सामाजिक न्याय विभाग ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। नीति का क्रियान्वयन बेहतर हो सकता है।
Read More: जन्मदिन विशेष: अभिनय की दुनिया में अमिट हैं अमित
Read More: रेखा के लिए उम्र बस एक नंबर, 65 की आयु में भी दिखती हैं यंग