कमलनाथ ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं, इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है?

कमलनाथ ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं, इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है?

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत को लेकर केंद्र सरकार द्वारा आज सदन में दिए गए जवाब को लेकर देशभर के सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में एक भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है। केंद्र सरकार की ओर से आए इस जवाब पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Read More: सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, नामी फिल्म ​निर्माता सहित दो गिरफ्तार, फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों से करवाते थे जिस्मफरोशी

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं, इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है? जिन परिवारों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनो को खोया है, यह उनके साथ भद्दा मज़ाक़ है। देश तो छोड़ो, मध्यप्रदेश में ही हमने सेकड़ों लोगों को ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते देखा है।

Read More: नवविवाहिता को पति, भाभी और ननद ने मिलकर पिलाया एसिड! एक आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

दरअसल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सरकार से पूछा था कि क्या यह सच है कि Covid-19 की दूसरी लहर में कई सारे कोरोना मरीज सड़क पर और अस्पताल में इसलिए मर गए क्योंकि ऑक्सीजन की किल्लत थी? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लिखित उत्तर देते हुए बताया कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के दौरान हुई मौतों के बारे में सूचित करने के लिए गाइडलाइंस दिए गए थे। किसा भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।

Read More: ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत, केंद्र सरकार ने सदन में दिया जवाब