आदिम जाति कल्याण मंत्री ने साधा केंद्र सरकार की योजनाओं पर निशाना, कहा- जब पीने नहीं है पानी तो शौचालय के लिए कहां से लाएं

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने साधा केंद्र सरकार की योजनाओं पर निशाना, कहा- जब पीने नहीं है पानी तो शौचालय के लिए कहां से लाएं

  •  
  • Publish Date - July 4, 2019 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

उमरिया । मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार की दो योजनाओं को विफल बताते हुए जनता को इसका कोई लाभ न मिलने की बात कही है । उमरिया प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया स्कीम लागू की है लेकिन आप कहीं भी चले जाएं मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के नक्शेकदम पर इस राज्य की सरकार, 200 भ्रष्ट अफसरों को ज…

प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि गरीबों के खाते आधार कार्ड से लिंक कर दिए गए लेकिन गरीब किसान का खेत मे काम करते करते हाथ के अंगूठे घिस जाते हैं और अंगूठे के निशान न मिलने से बैंक खाते से उनका पैसा नहीं निकालते और यही हाल स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण का है।

ये भी पढ़ें- 7th pay commission: सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के नए वेतनमान पर लग…

मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेश को ओडीएफ घोषित किया था लेकिन जब गांवों में पीने का पानी नहीं है तो ग्रामीण शौचालय का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे। मंत्री के कार्यक्रम के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और यातायात सूबेदार अखिल सिंह के ऊपर रेत माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध उत्खनन में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने इस मामले में कार्यकर्ताओं की नाराजगी जायज बताते हुए कार्रवाई की बात कही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iCMBAR07uzQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>