भोपाल: आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने वाले विधेयक को मंजूरी देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 16 और 17 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। विशेष सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय से विधायकों को सूचना भेज दी गई है।
Read More: CM और गृहमंत्री के बीच गहराया विवाद, विज ने कहा- नियमों से चलती है सरकार ना की..
मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ सरकार ने 16 और 17 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र का आह्वान किया है। विशेष सत्र के लिए सरकार ने विधानसभा के सभी सदस्यों को सूचना जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि विशेष सत्र में सरकार आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करेगी। इस पर पक्ष और विपक्ष की चर्चा के बाद प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।