इंदौर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान देकर फिर राजनीति गरियारो में हलचल मचा दी है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटने टेक कर बैठे एसडीएम, सीएसपी पर कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा नौकरशाही को इसी तरह घुटनों के बल बैठना चाहिए,इसमें कोई बड़ी बात नहीं।उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों लोगों ने इसे सीरियस ले लिया।
दरअसल प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के तीन विधायकों के सामने जमीन पर घुटने टेककर उनसे धरना खत्म करने की मान-मनुहार करना एसडीएम और सीएसपी को महंगा पड़ा था और उनका तबादला रातोरात ही कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने इसको मुद्दा बनाया और अब कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा बयान देकर सियासत को गरमा दिया है।
बता दें कि भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान यूनिक अस्पताल में दिया,विजयवर्गीय पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती से यूनिक अस्पताल में मिलने पहुंचे थे। मांडू में हुए हादसे में उनके पैर में फैक्चर हो गया था और हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।