राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत, दिग्गी के ट्वीट को लेकर दिया ये जवाब

राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत, दिग्गी के ट्वीट को लेकर दिया ये जवाब

  •  
  • Publish Date - November 11, 2019 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

ग्वालियर: जिला कांग्रेस ने सोमवार को दीपावली मिलन का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। प्रदेश में अमन चैन और आपसी सद्भाव कायम है। इस मामले में राजनीति समाप्त कर अब प्रगति और विकास के मुद्दे पर काम होना चाहिए।

Read More: अब पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे जिला पंचायत उम्मीदवार, सरकार करने जा रही नियमों में संशोधन

इस दौरान उन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर कहा कि मैं किसी के बयान या ट्वीट पर प्रतिक्रिया नहीं देता। वहीं, उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर कहा कि मैं किसी पद के लिए काम नहीं करता बल्कि जनसेवा और सेवाभाव ही मेरा पहला कर्तव्य है।

Read More: राम मंदिर पर फैसले के बाद सीएम कमलनाथ की DGP और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए मचे चुनावी घमासान को लेकर कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि जनमत भाजपा और शिवसेना गठबंधन के पास है। लेकिन वर्तमान में स्थिति बड़ी विचित्र है। हम जल्द ही कोई निष्कर्ष तक पहुंचेंगे।

Read More: 25 नवंबर से कलेक्टरों के तबादले पर लगेगी रोक, बेहद जरूरी होने पर लेनी होगी निर्वाचन आयोग की अनुमति