आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रियों और समर्थकों से होगी मुलाकात

आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रियों और समर्थकों से होगी मुलाकात

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 01:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज फिर भोपाल दौरे पर रहेंगे। आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचेंगे।यहां समर्थक नेताओं, विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात होगी। तय शेड्यूल के अनुसार सिंधिया शाम 6 बजे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक करेंगे।

Read More News: मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

24 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा होगी। सिंधिया स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम शिरकत करेंगे। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर डिनर करेंगे।

Read More News: जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

 

इधर सिंधिया के भोपाल दौरे से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। सिंधिया के भोपाल दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे। बता दें कि सिंधिया लगातार ग्वालियर चंबल के नेताओं से मिल रहे हैं। 11 जून को धुर विरोधी जय भान सिंह पवैया से भी मिले थे। इसके साथ ही सिंधिया ग्वालियर चंबल में जनता के बीच पैठ भी बढ़ा रहे है। पिछले एक हफ़्ते तक सिंधिया ने चंबल का दौरा किया।

Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी