कोरोना अस्पताल में भीषण आगजनी से 8 संक्रमितों की मौत, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर ​जताया शोक

कोरोना अस्पताल में भीषण आगजनी से 8 संक्रमितों की मौत, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर ​जताया शोक

  •  
  • Publish Date - August 6, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल: गुजरात के एक कोरोना अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई। आगजनी की घटना से 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है अस्पताल में आग तड़के सुबह तड़के 3 बजे लगी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे, जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु की कामना की

कोरोना मरीजों की मौत पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अहमदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं
शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

सीएम विजय रुपाणी ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह की अगुवाई में टीम को 3 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Read More: असदुद्दीन ओवैसी को मुस्लिम शख्स की नसीहत, कहा- राम मंदिर पर साध लो चुप्पी, या फिर पाकिस्तान चले जाओ

वहीं, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2 लाख रुपए प्रत्येक देने की घोषणा की है। वहीं हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपए की मदद की जाएगी।

Read More: वुहान में ठीक हुए कोरोना मरीजों में 90 फीसदी के फेफड़े खराब, ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर रहना पड़ रहा- रिपोर्ट