सिंधिया ने किया 1 हजार बिस्तर के अस्पताल का निरीक्षण, कहा- न सिर्फ ग्वालियर-चंबल के लोगों का बल्कि यूपी-राजस्थान वालों का भी होगा भला

सिंधिया ने किया 1 हजार बिस्तर के अस्पताल का निरीक्षण, कहा- न सिर्फ ग्वालियर-चंबल के लोगों का बल्कि यूपी-राजस्थान वालों का भी होगा भला

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

ग्वालियर: मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वलियर पहुंचे। यहां उन्होंने 1 हजार बिस्तर के अस्तपाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने IBC24 से बात करते हुए कहा कि ये ग्वालियर का सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। इससे न सिर्फ चंबल अंचल के लोगों का बल्कि यूपी-राजस्थान के लोगों का भी भला होगा। उन्हें अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी।

Read More: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए फिल्म स्टार रजनीकांत, शूटिंग के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

सिंधिया ने आगे कहा कि अस्पताल अब धीरे-धीरे आधार रूप लेने लगा है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कंट्रक्शन, संयंत्र और स्टाफ की भर्ती की जा रही है। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के कोविड-19 सेंटर में आग लगने के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर बिना PPE किट पहने 9 मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स, नर्सेज, और सेंटर के स्टाफ का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हम सब सदैव आपके ऋणी रहेंगे।

Read More: Radhe Release Date: सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ को लेकर खोला राज, बताया 2021 में इस दिन हो सकती है रिलीज

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कल सीहोर में आयोजित भाजपा के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश आए थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बैठककर कार्यक्रम में प्रशिक्षण लिया।

Read More: दुपहिया उद्योग को चौथी तिमाही में वृद्धि की उम्मीद, पर किसान आंदोलन, बजट को लेकर सतर्क: HMSI