इंदौर। राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार इंदौर पहुंचे वे इससे पहले उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए, जिसके बाद सिंधिया सीधे इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर शहर के पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन के घर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज मनाया जाएगा पोला- तीजा का तिहार, सीएम भूपेश बघेल क…
सुमित्रा महाजन से भेंट के बाद सिंधिया महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर भोजन करने पहुंचे । हालांकि कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में थे, इसलिए मैं उनसे नहीं मिल पाए। कैलाश विजयवर्गीय के यहां भोजन करने के बाद सिंधिया ने कहा कि विजयवर्गीय पार्टी के काम में बंगाल में व्यस्त हैं, लेकिन आकाश और परिवार ने अच्छी खातिरदारी की है ।
ये भी पढ़ें- अभी तो पार्टी शुरू हुई थी कि आ धमकी पुलिस, देर रात पूल पार्टी करते …
वहीं दिग्विजय सिंह की ओर से उन पर टिप्पणी किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह कभी किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों मेरे बुजुर्ग हैं और वरिष्ठ नेता हैं, उनकी अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है और मैं अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हूं।
ये भी पढ़ें- मोहर्रम पर सिर्फ इन इलाकों से निकाली जाएगी ताजिया, मातमी जुलूस और स…
बता दें कि मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान सोमवार देर रात सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की। यहां सबसे पहले सिंधिया ने ताई से देरी से पहुंचने पर माफी मांगी। वहीं, इंदौर पहुंचते ही सिंधिया ने सबसे पहले बीजेपी कार्यालय में विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।