ग्वालियर: सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को चंबल क्षेत्र के दौरे पर थे। प्रवास के दौरान सांसद सिंधिया सिया-पिया मिलन समारोह में शामिल हुए। वहीं, इस दौरान सांसद सिंधिया ने सांसद विवेक शेजवलकर से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। बताया गया कि सिंधिया 30 साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया विवेक शेजवलकर के घर पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शेजवलकर और सिंधिया के बीच 28 मिनट तक बातचीत हुई। विवेक शेजवलकर ने माधवराव सिंधिया को जनसंघ में शामिल कराने वाली रसीद सौंपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी और शेजवलकर के पिता ने माधवराव को जनसंघ ज्वाइन कराई थी।
इस दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर हुए चिट्टी वॉर पर कहा कि मेरा पुराना रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। आप लोगों को हर चीज में राजनीति दिखती है। सिंधिया ओर शेजवलकर के समर्थकों के बीच चिट्टी वॉर हुआ था। हम दोनों ने उड्यन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकत की थी और अब जल्द ग्वालियर को नया टर्मिनल मिलने वाला है। 2-3 हफ्ते में सर्वे के लिए टीए आएंगी, मुंबई के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू होगी।
Read More: अदालत में वकील ने मुंह से उतारा मास्क, तो उच्च न्यायालय ने सुनवाई से किया इनकार