रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर पत्रकारों से संवाद करते हुए जितिन प्रसाद और सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया संघर्ष करने वालों में नहीं हैं। दोनों ने अपने को राहुल गांधी का करीबी बता कर फायदा उठाया।
Read More: व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं पं. युगल किशोर शुक्ल: प्रोफेसर संजय द्विवेदी
उन्होंने आगे कहा कि देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के करीबी हैं। नरेंद्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी उदारवादी भाजपा को चलाते थे, जबकि नरेंद्र मोदी तानाशाही भाजपा को चला रहे हैं।
Read More: बाबा महाकाल देंगे श्रद्धालुओं को दर्शन, इस तारीख से आम लोगों को मिलेगी मंदिर में एंट्री
सीएम बघेल ने आदवासियों को पट्टा वितरण को लेकर कहा कि नक्सली नहीं चाहते कि आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा मिले। वहीं, टूलकिट मामले को लेकर उन्होंने कहा कि ‘सांच को आंच नहीं’, जांच के बाद जल्द कार्रवाई होगी।
Read More: ‘नरेंद्र मोदी तानाशाही भाजपा को चला रहे हैं’, CM भूपेश बघेल ने पीएम पर बोला बड़ा हमला