बस लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने शुरु की एडवांस बुकिंग

बस लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने शुरु की एडवांस बुकिंग

  •  
  • Publish Date - April 7, 2020 / 01:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। 21 दिन के लॉकडाउन खुलने के बाद दो एयरलाइंस ने घरेलू उडानों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। एयरलाइंस के ऐलान के बाद शहर के लोग काफी इसकी आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया- प्रज्वलित, विराट कोहली ने कहा- आइए दुनिया को दिखाते हैं…

दरअसल 15 अप्रैल से इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी रायपुर से दिल्ली के लिए दो हैदराबाद के लिए एक मुम्बई और कलकत्ता के लिए एक-एक उडाने शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके चलते एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने और खोलने के न तो संकेत दिये है और न ही कोई ऐलान किया है।बावजूद इसके इन एयरलाइंस के द्वारा एडवांस बुकिंग शुरु करदी है।

ये भी पढ़ें- मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के …

ऐसे में लोगो का मानना है कि आध्रप्रदेश,दिल्ली और महाराष्ट्र में काफी संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से इन उडानों के शुरू होने से वहां के लोगो का आने जाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा और पुरे छत्तीसगढ़ में संक्रमण का खतरा बढ़ेगा इसलिए इन उड़ानों को रद्द् रखा जाना चाहिए।