छतरपुर। MPEB का जूनियर इंजीनियर 10 हजार रु रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सागर लोकायुक्त टीम ने शिकायत सही पाए जाने पर छापेमार कर आरोपी को रंगे हाथों धरदबोचा ।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की धरती से श्रीराम का गहरा नाता, वनवास के 14 में से 12 वर्ष
MPEB का आरोपी जूनियर इंजीनियर अंकित सीजेरिया छतरपुर ग्रामीण में पदस्थ है । सागर लोकायुक्त टीम ने JE अंकित सीजेरिया के साथ लाइनमैन छिकोड़ी लाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- रामलला को प्रधानमंत्री मोदी का साष्टांग प्रणाम, राम मंदिर का भूमिपूजन LIVE.. देखिए
आरोपी अंकित सीजेरिया किसान से चोरी का प्रकरण न बनाने की एवज में रिश्वत ले रहा था।