छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को शामिल किया जा सकता है फ्रंटलाइन वर्कर में, स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को शामिल किया जा सकता है फ्रंटलाइन वर्कर में, स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जल्द पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल किया जा सकता है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर सीएम बघेल जल्द ही निर्णय लेंगे। 

Read More News: दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीवार अजय टंडन ने मारी बाजी, हार के बाद राहुल लोधी ने जयंत मलैया पर लगाया भीतरघात

बता दें कि कई राज्यों ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल किया गया है। आज ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल किए जाने का ऐलान किया। इधर छत्तीसगढ़ में भी जल्द ऐलान होने के आसार है। 

Read More News: सीएम बघेल ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सभी विजेताओं को दी बधाई, कहा- हमें इस बात का गर्व है कि योद्धा की तरह लड़े

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लग सकती है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने चिट्ठी लिखी थी। मंत्री ने पत्रकारों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी। 

Read More News : वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ ने कई बड़े राज्यों को पछाड़ा, 56 लाख अधिक लोगों का टीकाकरण कर देश में दूसरे नंबर पर