भोपाल। कांग्रेस सरकार में शुरू की गई किसान कर्ज माफी योजना को लेकर प्रदेश का सियासी पारा पूरी तरीके से गर्म हो उठा है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के किसान कर्ज माफी में बड़ा घोटाला होने का अंदेशा जताने के बाद कांग्रेस भड़क उठी है। यही नहीं, कांग्रेस ने अब किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर कोर्ट जाने की बात कही है।
Read More News: ऐसा ब्रिज जो कुत्तों को करता है आत्महत्या के लिए आकर्षित! अब तक 600 से अधिक कुत्ते कूदकर
कांग्रेस के मुताबिक कर्ज माफी के मुद्दे पर कोर्ट से इस बात का अनुरोध किया जाएगा कि वह प्रदेश सरकार को दिशा निर्देश दें कि किसान कर्ज माफी का तीसरा चरण पूरा किया जाए। पूर्व की कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट में जून से किसान कर्ज माफी का तीसरा चरण शुरू करने का फैसला किया था और अब नई सरकार को इस पर अमल करना चाहिए।
Read More News: कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- कोरोना महामारी में CM कितनी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि किसान कर्ज माफी पूरी हो इसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए, लेकिन कर्ज माफी में घोटाला और गड़बड़ी की आशंका जताकर कर्ज माफी को रोकने की भूमिका बनाई जा रही है। पूर्व मंत्री के मुताबिक किसान कर्ज माफी में गड़बड़ी का अंदेशा जताने वाले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी का भी कांग्रेस सरकार में कर्ज माफ किया गया है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश का राशन मध्य प्रदेश में बेचा जा रहा है।
Read More News: दुर्ग से हरिद्वार के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी, दूसरे राज्यों के मजदूरों को मिलेगी
सागर में इस तरह की शिकायतें मिली हैं जो कि खाद्यान्न खरीदी घोटाले की तरफ संकेत करती हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर क्वारंटाइन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक प्रदेश में राजस्थान के मुकाबले क्वारंटाइन पर ज्यादा राशि खर्च की जा रही है। राजस्थान में जहां संक्रमित के खाने पर 600 और रुकने पर 4 हजार 444 खर्च हो रहे हैं वहीं प्रदेश में तीन हजार राशि प्रति व्यक्ति ज्यादा खर्च की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने शराब ठेकेदारों के रेवेन्यू में राहत दिए जाने के सरकार के संकेतों पर भी सवाल उठाए हैं।
Read More News: ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जानें भारतीय रेलवे के ये 20 नियम, नहीं तो..