रायपुर। JCCJ विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने ज्ञापन के संबंध में बयान दिया है, जिसके मुताबिक उन्होंने कहा कि हमनें राज्यपाल से आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- एटीएम उखाड़कर कैश बाक्स ले उड़ें चोर, 26 लाख रूपए से भरा था कैश बॉक्स
राज्यपाल नौ बिंदुओं पर सरकार से सवाल करें, राज्यपाल सरकार से संतोषजनक जवाब मांगे, प्रदेश में आदिवासियों की स्थिति काफ़ी दयनीय है। सरकार को आदिवासी दिवस मनाने का कोई अधिकार नहीं है।
ये भी पढ़ें- विधायक नारायण त्रिपाठी के ट्वीट पर पीसी शर्मा बोले, कांग्रेस के स्टैंड का सीवीसी में होगा फैसला
जोगी के बताए मुताबिक सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस हिरासत में दो आदिवासी युवाओं की मौत, नंदराज पर्वत आदिवासियों की ज़मीन हड़पने, पोलावरम मुद्दा, खदानों को निजी कम्पनी को देने जैसे मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा है। (janta congress chhattisgarh jogi news)