जेसीसीजे MLA देवव्रत सिंह का बड़ा बयान, कहा- हम इस पार्टी को मजबूती से नहीं चला सकते, जोगी को कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए
जेसीसीजे MLA देवव्रत सिंह का बड़ा बयान, कहा- हम इस पार्टी को मजबूती से नहीं चला सकते, जोगी को कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए
राजनांदगांव। जेसीसीजे विधायक देवव्रत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। देवव्रत सिंह ने कहा कि हम इस पार्टी को मजबूती से नहीं चला सकते हैं। मेरा ये मत है कि अमित जोगी कांग्रेस में शामिल हो जाए। वहीं खुद कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मुझे कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है।
Read More News: बेलगाम डंपर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, तीन बच्चों की घटनास्थल पर मौत, पति-पत्नी की हालत गंभीर
कांग्रेस मेरे खून में है। मेरा ब्लड टेस्ट कराने पर रिपोर्ट कांग्रेस ही आएगा। आईबीसी24 से खास बातचीत में देवव्रत सिंह ने आगे कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से ये बातें चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से सही पार्टी और कमजोर हो गई। वहीं कई कार्यकर्ता हाल ही में पार्टी छोड़ दिए है। ऐसे में अमित जोगी कांग्रेस में वापसी कर ले। जोगी के दिल में कांग्रेस है।
Read More News: अदालत ने बांग्लादेशी नागरिक को जमानत देने से इनकार किया, अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी
देवव्रत सिंह ने कहा कि रेणु जोगी की अहमद पटेल के साथ चर्चा हुई। सोनिया गांधी ने भी जोगी को कांग्रेस में वापसी के निर्देश दिए थे। आगे कहा कि संवैधानिक परिस्थितियों के चलते आगे क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। जोगी के कांग्रेस वापसी के लिए हाईकमान को भी तय करना होगा।
Read More News: 6 रुपए तक महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल ! जल्द करा लें टंकी फुल
उल्लेखनीय है कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया को बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दो से तीन विधायक कांग्रेस में वापसी चाहते हैं। इस बयान के बाद आज खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। दूसरी ओर देखना होगा कि देवव्रत के इस बयान पर अमित जोगी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Read More News: मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राज्योत्सव के दिन सीएम करेंगे शुभारंभ
JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- मंत्री जयसिंह में हिम्मत है तो नाम बताए
JCCJ पार्टी को छोड़ने के बयान पर विधायक धर्मजीत सिंह ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चुनौती दी है। धर्मजीत सिंह ने कहा कि मंत्री जयसिंह JCCJ को बदनाम करने का काम कर रही है। मंत्री ने तीन विधायकों के पार्टी छोड़ने की बात कही थी। अगर उनमें हिम्मत है तो उन तीन विधायकों के नाम बताए।

Facebook



