जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। यहां लागातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 101 हो गई है। इसी बीच जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला प्रशासन ने दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 42
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार किराना, फल, सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब जिले में दुकानें 20 मई से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। वहीं, शनिवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन रहेंगा।