बिलासपुर: रेलवे प्रशासन ने लापरवाही करने वाले स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। स्टेशन मास्टर के खिलाफ स्टॉपेज पर ट्रेन को नहीं रोकने को लेकर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि साउथ बिहार एक्सप्रेस का जयरामनगर स्टेशन में रोकने का निर्देश जारी किया गया था, लेकिन स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोकने का कोई भी सिग्नल नहीं दिया। इसके चलते लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री स्टेशन पर उतरने से वंचित रह गए। मामले में रेलवे प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन मास्टकर को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने सोमवार को जयराम नगर के स्टेशन मास्टर एके अग्ने को निर्देश जारी करते हुए कहा गया था कि साउथ बिहार एक्सप्रेस को जयराम नगर पर स्टॉपेज दिया जाए। निर्देश के बावजूद स्टेशन मास्टर एके अग्ने ने ट्रेन को रोकने का सिग्नल नहीं दिया। सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन स्टेशन पर बिना रूके ही रवाना हो गई।