जबलपुर: सोलर डस्टबिन के नाम पर टिन के डिब्बे लगाने के मामले का खुलासा होने के बाद जबलपुर निगम आयुक्त ने पीएस के निर्देश पर एसएस कम्युनिकेशन कंपनी का ठेंका निरस्त कर दिया है। बता दें कंपनी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 साल के लिए टेंडर दिया गया था। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अब तक 50 डस्टबिन लगाए थे।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर नगर निगम ने शहर में सोलर डस्टबिन के लिए एसएस कम्युनिकेशन कंपनी को 10 साल का ठेका दिया था। लेकिन कंपनी की नियत शुरुआती दौर पर सामने आ गई। कंपनी ने शहर में सोलर डस्टबिन के नाम पर टिन के डिब्बे लगाए थे। वहीं, एक सोलर डस्टबिन की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई गई है।
बताया गया कि सोलर डस्टबिन में चार्जींग के साथ-साथ वाईफाई भी लगाना था। लेकिन ठेका कंपनी ने टिन के डिब्बे के अंदर प्लास्टिक के डिब्बे लगाकर रंग रोगन कर दिया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/R9mBYZa1pLE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>