जबलपुर: न्यायधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 7 हो गया है। यहां हनुमानताल- चांदनी चौक और गोहलपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं लिहाजा यहां संक्रमण की चेन रोकने के लिए प्रशासन आईसोलेशन के नए प्लान को लागू करने जा रहा है।
जबलपुर के संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले चार पांच घरों के बाद एक घर को खाली कराया जाएगा। यहां रहने वाले लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इस तरह से चार पांच घरों के बाद मकान खाली कराए जाएंगे, जिससे संक्रमण की चैन टूटे और संक्रमण फैलने का सिलसिला थम सके। हनुमान ताल और चांदनी चौक इलाका सबसे ज्यादा संक्रमित है। इस क्षेत्र से ही आईसोलेशन का ये प्लान लागू किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि शिफ्ट किए जाने वाले लोगों को शहर की दूसरी जगह पर रखा जाएगा, जहां सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी के मुताबिक पूरे शहर को संक्रमण से बचाने के लिए शिफ्टिंग का यह काम बेहद जरूरी है और जिला प्रशासन इसकी पूरी तैयारी कर चुका है। जल्द ही इस प्लान को लागू कर दिया जाएगा, जिसके लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।