भिलाई में OSD के निवास पर आईटी का छापा, BSNLसे प्रतिनियुक्ति पर आबकारी विभाग में किए गए थे पदस्थ

भिलाई में OSD के निवास पर आईटी का छापा, BSNLसे प्रतिनियुक्ति पर आबकारी विभाग में किए गए थे पदस्थ

  •  
  • Publish Date - February 27, 2020 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भिलाई। आबकारी विभाग के OSD अरूणपति त्रिपाठी के सेक्टर 9 बंगला पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। सुबह 8 बजे से ये कार्रवाई जारी है। आधा दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी बंगलें में मौजूद हैं। अरूणपति त्रिपाठी BSNLसे प्रतिनियुक्ती पर आबकारी विभाग में पदस्थ किए गए थे।

ये भी पढ़ें- सैकड़ों CRPF जवानों के पहरे में आईटी की कार्रवाई जारी, मेयर ऐजाज ढेबर के

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मेयर एजाज ढेबर के घर और दफ्तर में छापा मार कार्रवाई की गई है। सुबह से ही सेंट्रल आयकर की टीम घर और दफ्तरों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान स्टेट के किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करने से रोका गया है।

आयकर विभाग के छापे में कोई रोकटोक ना हो इसके लिए सैकड़ों की संख्या में सीआरपीएफ जवानों को छापे स्थलों पर सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- गैंगरेप की नाबालिग पीड़िता का अंतिम संस्कार, शासन ने दी 10 हजार की सहायता

अकेले रायपुर में 200 से भी ज्यादा सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मेयर एजाज ढेबर के सहयोगियों के प्रतिष्ठानों के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाईई लगातार जारी है।

 

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F591597158059264%2F&show_text=1&width=560″ width=”560″ height=”407″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allow=”encrypted-media” allowFullScreen=”true”></iframe>