लापरवाह नायब तहसीलदारों के खिलाफ फूटा मंत्री जय सिंह अग्रवाल का गुस्सा, 5 को नोटिस, 1 निलंबित

लापरवाह नायब तहसीलदारों के खिलाफ फूटा मंत्री जय सिंह अग्रवाल का गुस्सा, 5 को नोटिस, 1 निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

जगदलपुरः राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को जगदलपुर में बस्तर संभाग के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने तथा राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने ऐसे अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री अग्रवाल के निर्देश पर कमिश्नर खलखो ने 5 नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया है। वहीं कोंडागांव तहसीलदार एक नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।

Read More: भाजपा नेता प्रकाश बजाज की मुसीबतें बढ़ी, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार जिन नायाब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनमे अंतागढ़ तहसील के नायब तहसीलदार नरेन्द्र यदु, सुकमा तहसील के नायब तहसीलदार आर पी बघेल, बकावंड तहसील जिला बस्तर के नायब तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, गीदम जिला दंतेवाड़ा की नायब तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख तथा प्रभारी तहसीलदार अरविंद शर्मा का नाम शामिल है।

Read More; अन्नदाताओं के हक में सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए करने की मांग