जगदलपुरः राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को जगदलपुर में बस्तर संभाग के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने तथा राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने ऐसे अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री अग्रवाल के निर्देश पर कमिश्नर खलखो ने 5 नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया है। वहीं कोंडागांव तहसीलदार एक नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिन नायाब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनमे अंतागढ़ तहसील के नायब तहसीलदार नरेन्द्र यदु, सुकमा तहसील के नायब तहसीलदार आर पी बघेल, बकावंड तहसील जिला बस्तर के नायब तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, गीदम जिला दंतेवाड़ा की नायब तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख तथा प्रभारी तहसीलदार अरविंद शर्मा का नाम शामिल है।