हाउसिंग बोर्ड के प्लंबर ने की खुदकुशी, अनियमित कर्मचारी संघ ने श्रद्धांजलि देकर की अधिका​री को बर्खास्त करने की मांग

हाउसिंग बोर्ड के प्लंबर ने की खुदकुशी, अनियमित कर्मचारी संघ ने श्रद्धांजलि देकर की अधिका​री को बर्खास्त करने की मांग

  •  
  • Publish Date - June 10, 2019 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

राजनांदगांव: हाउसिंग बोर्ड के अधीन काम करने वाले अनियमित कर्मचारी संतोष साहू की खुदकुशी का मामला अब उग्र रूप लेने लगा है। कर्मचारी की खुदकुशी को लेकर सोमवार को अनियमित कर्मचारी महासंघ और हाउसिंग बोर्ड के सभी कर्मचारियों ने अंबेडकर चौक में संतोष साहू को श्रद्धांजलि दी। साळा ही उन्होंने प्रशासन से प्रताड़ित करने वाले अधिकारी सीएस बेलचंदन को बर्खास्त करने की मांग की है।

Read More: बिजली कटौती की गूंज पहुंची सियासी गलियारों तक, 12 जून से भाजपा की प्रदेशभर में लालटेन यात्रा

गौरतलब है कि गृह निर्माण मंडल के राजनांदगांव ब्रांच में काम करने वाले प्लंबर संतोष साहू ने ​बीते दिनों जहर खाकर खूदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि संतोष साहू ठेकेदार के अंडर काम कर रहा था। पिछले तीन महीने से पेमेंट नहीं मिलने के चलते वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। इसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली थी।