छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच, देखें पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच, देखें पूरी जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है।

पढ़ें- विधायक बृहस्पत सिंह की मां का निधन, कोरोना से थीं स…

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रोजाना 61 हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं। विगत 6 मई को प्रदेश भर में कुल 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपलों की जांच की गई है।

पढ़ें- पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले सुर.. अनुच्छेद 370 …

बीते 8 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 036, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 13 हजार 137, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 399, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 9652 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 9690 सैंपलों की जांच की गई है।