इन राशन कार्डधारियों को एक साथ मिलेगा दो माह का राशन, 31 अगस्त तक वितरण का निर्देश

इन राशन कार्डधारियों को एक साथ मिलेगा दो माह का राशन, 31 अगस्त तक वितरण का निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 29, 2020 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को जुलाई एवं अगस्त माह का अतिरिक्त खाद्यान्न 31 अगस्त तक वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 1157 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 8 संक्रमितों की मौत, 709 डिस्चार्ज

भारत सरकार उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए द्वितीय चरण में माह जुलाई 2020 का अतिरिक्त खाद्यान्न जुलाई एवं अगस्त में राशनकार्डधारियों को वितरण की अनुमति दी गई है।

Read More: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी: जिम, सिनेमा हॉल, मनोरंजन पार्क और स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं

इस योजना के तहत राज्य में माह जुलाई में 96 प्रतिशत राशनकार्डधारियों को और अगस्त में अब तक 93 प्रतिशत राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संस्थान विभाग द्वारा राज्य के सभी खाद्य नियंत्रकों और जिला खाद्य अधिकारियों को जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न का वितरण 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराकर अवगत कराने कहा गया है।

Read More: अनलॉक4: अब एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने पर नहीं होगी पास की जरूरत, गृह मंत्रालय ने दी छूट