राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर कार्रवाई के निर्देश, BSP के CSR मद से सहयोग नहीं मिलने पर सीएम ने जताई नाराजगी

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर कार्रवाई के निर्देश, BSP के CSR मद से सहयोग नहीं मिलने पर सीएम ने जताई नाराजगी

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त की वर्चुअल बैठक में महापौर निधि और पार्षद निधि को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और उपचार की व्यवस्था में खर्च करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- मां की मौत की खबर सुन.. चौथी मंजिल से युवती ने लगा …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहर से आने वाले श्रमिकों और लोगों की कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और राज्य के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्टिंग टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 4 की मौत, 12 अन्य घाय…

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था, कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की शिकायत को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव हुए तो घबराकर अस्पताल में न हो जाएं …

भिलाई स्टील प्लांट CSR मद से नहीं कर रहा सहयोग

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोरोना नियंत्रण और उपचार की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग लेने को कहा है। राज्य के सभी नगर निगम में लॉकडाउन के दौरान सभी वार्ड और कॉलोनियों में सब्जी के साथ-साथ फल की डोर टू डोर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। 

पढ़ें- कोरोना के ‘ट्रिपल म्यूटेंट’ की एंट्री ने बढ़ाई टेंश…

सीएम बघेल के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट CSR मद से कोविड नियंत्रण में सहयोग नहीं कर रहा है। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए हैं। वहीं बिलासपुर में पीॉजिटिव केस बढ़ने पर भी चिंता जताई है।