कोरोना वायरस: विदेश से रायपुर आने वाले लोगों की एयपोर्ट पर होगी जांच, जांच केंद्र स्थापित

कोरोना वायरस: विदेश से रायपुर आने वाले लोगों की एयपोर्ट पर होगी जांच, जांच केंद्र स्थापित

  •  
  • Publish Date - February 3, 2020 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर: चीन सहित कई पड़ोसी देशों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। प्रशासन ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की जांच के लिए स्कैनर लगाने और जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में कोरोना के पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं।

Read More: चिकन बिरयानी के हैं शौकीन तो हो जाइए सावधान, इन होटलों में परोसा जा रहा ‘कौआ बिरयानी’, 150 मरे हुए कौए बरामद

वहीं, दूसरी ओर ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक 350 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि रविवार को ही 56 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 14 लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में हैं, जिनका इलाज जारी है।

Read More: आइसोलेशन वार्ड से गायब हुआ कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती, लिया गया ब्लड सैंपल

भारत में कई राज्यों में कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। वहीं केरल में दो कोरोना वायरस इन्फेक्टेड मरीज मिले हैं।

Read More: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी ​सिलावट का बयान, कहा- ये एक चुनौती है, लेकिन डरने की आवश्यकता नहीं..