जशपुर: जिले के डोड़काचौरा गांव से शराबियों को सबक सिखाने के लिए स्कूली बच्चों ने अनोखी पहल की है। उनकी इस पहल से शराबी अपनी करतूत पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। शराबियों के खेत खलिहान के पास छोड़ी गई शराब की खाली बोतलों को बच्चों ने एकत्रित कर पगडंडी का मार्ग बंद कर दिया। अब शराब की खाली बोतलों को रास्ते पर देख शराबियों ने अपना रास्ता ही बदल लिया है।
दरअसल पहले खेत खलिहान पर शाम ढलते ही शराबियों की भीड़ लग जाती थी। शराब सेवन के साथ धूम्रपान और अलाव जलाने से खेतों में आग लगने का खतरा भी बना रहता था। परेशान किसानों की आबकारी विभाग ने भी नहीं सुनी। अकसर उत्पात मचाने वाले इन शराबियों को गांव से दूर रखने के लिए स्कूली बच्चों की तरकीब काफी कारगर साबित हुई है। यहां गांव के स्कूली बच्चों ने शराब की खाली बोतलों से नशेड़ियों को सबक सिखा दिया है ।