विदिशा। मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम मनकापुर में एक तेंदुआ ने ग्रामीण राम गोपाल मीणा पर हमला कर दिया। तेंदुआ के हमले में राम गोपाल गंभीर रुप से घायल हो गया है। पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके शरीर पर जंगली जानवर के नाखूनों के निशान मौजूद है।
राम गोपाल के मुताबिक वह अपने भाई के साथ गांव जा रहा था, इतने में तेंदुआ ने रामगोपाल पर हमला बोल दिया जिससे उसके शरीर में कई जगह गहरे घाव बन गए हैं। तेंदुआ ने रामगोपाल के मुंह,पीठ पर कई जगह पंजे मारे जिसके गहरे निशान रामगोपाल के शरीर पर मौजूद हैं। रामगोपाल ने शेर से हमला होना बताया है,उसके मुताबिक उसने जंगली जानवर को अच्छे से देखा था वह तेंदुआ नहीं शेर था। हालांकि वन विभाग का कहना है कि इस इलाके में शेर मौजूद नहीं हैं। ग्रामीण पर तेज धारदार नाखूनों से नोंचा गया है । जानवर के निशान उसके शरीर पर पाए गए हैं,जांच उपरांत पता चलेगा ग्रामीण पर किस जानवर ने हमला बोला है।