अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने के चलते इंदौर खनिज अधिकारी का ट्रांसफर, पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों ने अधिकारियों पर किया था हमला

अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने के चलते इंदौर खनिज अधिकारी का ट्रांसफर, पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों ने अधिकारियों पर किया था हमला

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

इंदौर: अवैध खनन के मामले में लपरवाही बरतने के चलते इंदौर खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना को तत्काल प्रभाव से श्योपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Read More: अवैध खनन रोकने पहुंचे खनन अधिकारी, SDM की टीम पर पथराव कर फरार हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार

दरअसल प्रशासन को सूचना मिली थी कि ट्रूबा कॉलेज के पास अवैध उत्खनन किया जा रहा​ है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष सिंह सिकरवार खनन अधिकारी और पुलिस की टीम ने अवैध उत्खनन को रुकवाया और मौके पर दो जेसीबी और एक डंपर को जब्ती में लेकर वापस लौट रहे थे। तभी 20 से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर टीम पर पथराव कर दिया और वहां से भाग निकले पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पथराव करने वाले लोगों में दो मुख्य नाम कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी के सामने आए हैं। पुलिस ने कुल 20 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा शासकीय संपत्ति के नुकसान की धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है।

Read More: आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर निकली भर्ती, 6 जून तक कर सकते हैं आवेदन